Top 5 Cheap Domain Providers Company In Hindi

Top 5 Cheap Domain Providers Company In Hindi
- अपने कई सारी वेबसाइट देखी होगी इंटरनेट और गूगल पर सभी का अपना अपना डोमिन होता है। अगर कोई व्यक्ति अपना वेबसाइट चालू करना चाहता है तो उसे अपना एक डोमेन खरीदना पड़ता है। डोमिन के बिना आपकी वेबसाइट चालू नहीं हो सकती। इंटरनेट के सभी वेबसाइट के डोमेन बहुत ही सोच समझ कर उनके कार्य अनुसार रखे गए है। जो बहुत बड़ी बड़ी कंपनिया होती है वह अपना वेबसाइट को चलाने के लिए बहुत ही अच्छा और महंगा डोमिन खरीदते हैं।

Read More - Top 5 Best Writing Tools and Applications for Blogging

 जैसे कि हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ रही  है उसी प्रकार बड़ा डोमेन खरीदना बड़े कंपनियों का शौख होता है क्युकी वह दूसरे कंपनियों के साथ प्रतियोगिता को प्रदर्शन करना चाहते हैं। परंतु जो व्यक्ति अपने कार्य अनुसार वेबसाइट बनाना चाहता है उन्हें सस्ते से सस्ता डोमेन खरीदने की खोज रहती है। तो आइए आज हम आपको सस्ता डोमिन देने वाली कंपनियों का नाम बताते है -

 Top 5 Cheap Domain Providers Company In Hindi 

1. Dynadot

 अगर आप कम दाम में डोमेन खरीदना चाहते हैं है तो डायनाडोट कंपनी आपके लिए बहुत ही अच्छी है। इस कंपनी को  बनाने का उद्देश्य यही था कि ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड की जाए। इस कंपनी से आपको डोमेन नाम 5.99से 8.99$/साल में मिल जाती हैं। इस कंपनी की एक खासियत है कि इसमें बहुत ज्यादा से ज्यादा डोमेन नेम उपलब्ध है। इसमें आपके बजट के हिसाब से आपका  कार्य हो सकता है। इसमें पूरी सफाई के साथ आपको डोमेन नेम दिया जाता है और अगर आप उसको पुनः नया करवाना चाहते हैं तो उसने कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं लेते ।

2. shoutmydomain

 यह कम्पनी आपको नए से नए डोमिन के लिए नाम देता है जो कि आने वाली जनरेशन में बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। व्यक्ति अपने कार्य को देखते हुए अपनी कार्य के नाम कुछ अलग और नया सोचता है जो कि वाक्यों से हटकर हो। Shoutmydomain आपको बहुत ही अच्छे प्राइस में आपके लिए नए से नए डोमेन नेम दे सकता है , इसकी रकम $4.99/साल से लेकर $10.99/साल तक जाती है ,इसको आप सालों साल रिन्यू भी करवा सकते हैं। इससे आप अपना डोमिन खरीद कर डिजिटल तरीके से पैसा दे सकते हैं।अगर आपको नया और कुछ खास तरीके का डोमेन चाहिए तो आप इस वेसाइट पर विजिट कर सकते है ।

3. Godaddy

 इस कंपनी का नाम जाने-माने हर कोई व्यक्ति जानते हैं यह कंपनी बहुत ही कम दामों में आपको डोमेन का नाम प्रोवाइड करता है। हालांकि पहले तो इस कंपनी से डोमेन डोमेन खरीदना थोड़ा मंहगा पड़ता था परंतु कुछ सालो से इसका प्राइस भी बहुत कम होगया है ,इस कम्पनी से आपको डोमेन सिर्फ $1.99/ साल से लेकर $10 तक आपके मनचाहे बजट में मिल जाता है। यह सालों साल आपको नए से नया डोमिन ऑफर करता है आप अगर डोमेन रजिस्टर्ड करना चाहते है तो एक बार जरूर इस वेबपेज में जाए।

4.Namecheap

 जैसा कि इस कंपनी के नाम से ही पता चलता है कि इस पर आपको डोमेन नेम बहुत ही कम रेट में मिल जाएगी। जैसे कि हर कंपनी का उतार-चढ़ाव बना रहता है इस कंपनी में भी बहुत ही घाटा सहने के बाद आज इस कंपनी का नाम बहुत ही  उंचे पद में है। यह कंपनी नए से नए नाम आपको प्रोवाइड करता है। इसमें आपको आपकी वेबसाइट के डोमेन का नाम 8.99$/साल मैं मिल जाएगा ।यह आपका पहले साल का दर है हर साल इसके रेट में उतार चढ़ाव बनाया रहता है। परंतु अगर आपको वेबसाइट का नाम कुछ अलग चाहिए तो यह कंपनी आपके लिए बहुत ही अच्छी है।

5.Namesilo

यह कंपनी बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है  इसके रिसर्च के अनुसार अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग ने इस पर अपना डोमिन रजिस्टर करवाया है। इस में आपको 7.99 $/ईयर अपने डोमेन नेम को रजिस्ट्री करवाने में रखते हैं यह बहुत सस्ता है आमतौर पर लोग अपनी वेबसाइट को बढ़ाने के लिए जो रखते हैं उसके अंदर में आपको आपका डोमेन मिल जाएगा। अगर आप इसको पुनः नया बनवाना चाहते हैं तो इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज आप से नहीं ली जाएगी। इस डोमेन के साथ आपको बहुत सारी प्राइवेसी  भी दी जाती है।


Post a Comment

और नया पुराने